ओबामा- की फिसली जुबान, PM मोदी को ये क्या कह गए!

न्यूयॉर्क- इंसान गलतियों का पुतला होता है और यही वजह है कि अमेरिका के राष्‍ट्रपति बराक ओबामा से भी एक गलती हो गई। हालांकि, बाद में उन्होंने अपनी गलती को सुधार लिया, लेकिन तब तक ये गलती पकड़ में आ चुकी थी।

जानकारी के मुताबिक, सोमवार को जब राष्‍ट्रपति ओबामा और पीएम नरेंद्र मोदी की मुलाकात हुई, तो मुलाकात के आखिरी में अमेरिकी राष्‍ट्रपति ओबामा ने बयान दिया, 'हम राष्‍ट्रपति मोदी के क्‍लीन एनर्जी के लिए उनकी प्रतिबद्धता को देखकर काफी खुश हैं।'ओबामा द्वारा पीएम मोदी को राष्‍ट्रपति कहने की यह गलती व्‍हाइट हाउस के ट्रांसक्रिप्‍ट में दर्ज हो गई। बाद में व्‍हाइट हाउस की ओर से नई ट्रांसक्रिप्‍ट जारी की गई जिसमें 'राष्‍ट्रपति' मोदी की जगह 'प्रधानमंत्री' मोदी दर्ज था।

,

0 comments

Write Down Your Responses

NEWS AND ENTERTAINMENT SITE