पति के सुसाइड नोट ने खोला बेवफार्इ पत्नी का राज

अपनी दूसरी पत्नी की बेवफ़ाई से तंग आकर दामोरिया पुल नजदीक जगतपुरा के रहने वाले सुभाष चंद्र ने सोमवार को आत्महत्या कर ली। मृतक से मिले सुसाइड नोट में उसने अपनी दूसरी पत्नी की सभी करतूतों का राज खोलते हुए उसे अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है। मृतक सुभाष चंद्र ने सुसाइड  नोट में लिखा है कि वह इसलिए ऐसा कदम उठा रहा है क्योंकि उसकी दूसरी पत्नी मनीषा ने उसे धोखा दिया।
मनीषा उर्फ मुन्नी के राज नामक युवक से अवैध संबंध हैं। सुभाष ने सुसाइड नोट में लिखा कि राज और सास सीता दोनों ने मिलकर मेरा घर उजाड़ा है। विवाह को करीब 4 साल हो चुके हैं। 
मनीषा इस दौरान पहले भी 2 बार घर से भाग चुकी है। अब फिर बिना वजह तीसरी बार घर से भागी और थाना नंबर-8 में शिकायत दी। पुलिस ने 2 दिन का समय दिया, राज ने मनीषा और उसकी मां को कहीं दूर भेज दिया। उसने यह भी लिखा कि 'मेरी कोई गलती नहीं, फिर भी मनीषा ने मुझे धोखा दिया'। राज ने धमकी दी कि यदि मनीषा का पीछा नहीं छोड़ा तो पूरे परिवार को मार देगा। फिलहाल पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

,

0 comments

Write Down Your Responses

NEWS AND ENTERTAINMENT SITE