PM मोदी- का कैमरा प्रेम, कहा- मार्क जरा हटना, सामने कैमरा है!
नई दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को फेसबुक हेडक्वार्टर में थे। यहां उन्होंनें क्वेश्चन एंड एंसर सेशन में मार्क जकरबर्ग के साथ हिस्सा लिया और लोगों के सवालों के जवाब भी दिए। सेशन खत्म होने के बाद एक महिला ने पीएम मोदी को एक गिफ्ट दिया। पीएम मोदी और जकरबर्ग दोनों इस गिफ्ट को देख ही रहे थे कि पीएम को अहसास हुआ कि जकरबर्ग कैमरे के सामने आ रहे है। हालांकि, जकरबर्ग इस बात से बिल्कुल अनजान थे कि वे पीएम मोदी और कैमरे के बीच आ रहे हैं। लेकिन पीएम मोदी ने इस बात का अहसास होते ही जकरबर्ग को बाजू से पकड़ कर उन्हें अपने बगल में किया और फिर उस महिला से बात करने लगे जो उन्हें गिफ्ट दे रही थी। इसका वीडियो आप यू-ट्यूब पर देख सकते है
0 comments
Write Down Your Responses