बीजिंग- अब आईफोन की चाह इस कदर बढ़ गई है की की लोग उसे पाने के लिए किसी भी हद तक उतरने को तैयार है। चीन में लोगो के अंदर आईफोन-6एस की खुमारी इस कदर है की वह कुछ भी करने को तैयार है। आईफोन-6एस की मांग को लेकर ऐसा ही एक हैरान करने वाला मामला सामने है। जब चीन के नानजिंग की रहने वाली एक लड़की को उसके प्रेमी ने आईफोन-6एस दिलाने से इंकार कर दिया तो लड़की ने सरेराह भरे बाजार में ऐसा कारनामा किया कि सभी नजरें उसी पर थम गई। जब प्रेमी ने आईफोन-6एस दिलाने से मना कर दिया तो गर्लफ्रेंड सरेबाजार रूठ गई और ब्वॉयफ्रेंड से झगड़ा करने लगीं। इसी दौरान लड़की ने लड़ते लड़ते बारी-बारी से अपने सारे कपड़े उतार दिए। और वह पूरी तरह नग्न होकर भरे बाजार में अपने ब्वॉयफ्रेंड से झगड़ने लगीं। झगड़े को देखकर वहा लोगों की भीड़ जम गई। बता दे की इस समय चीन में आई-फोन को लेकर लोगों के ऊपर नशा चढ़ा हुआ है। इससे पहले एक मामला सामने आया था जब दो लोग आई-फोन खरीदने को लेकर अपनी किडनी तक बेचने को तैयार हो गए थे। वहीं कुछ अस्पतालों ने स्पर्म डोनेट करने के नाम पर लोगो को आईफोन-6एस देने का ऑफर भी दिया था।वीडियों देखने के लिए लिंक पर क्लिक करे।
बॉयफ्रेंड ने आईफोन नहीं दिलाया तो लड़की ने सरेबाजार उतारे कपडे
NEWS AND ENTERTAINMENT SITE
0 comments
Write Down Your Responses