डूब रहें लड़को की दो सिखों ने पगड़ी खोलकर बचाई जान

गणेश विसर्जन के दौरान जब तेज पानी के बहाव वाली नहर में 6 लोग फंस गए थे। उनका बचना असंभव लग रहा था तभी वहां मौजूद दो बहादुर सिख अपनी पगड़ी का परवाह ना करते हुए डूब रहे 6 लोगों को बचा लिया। पंजाब के संगरूर जिले में मंगलवार को 24 वर्षीय सिख युवक ने धार्मिक बंधन को दूर रखते हुए अपनी पगड़ी उतारकर उसके सहारे 6 युवकों की जिंदगी बचाने का पुण्य काम किया। पुलिस के अनुसार जिले के सराफा बाजार मार्केट के पास सुनाम गांव में सुलर घाट पर नहर में शुक्रवार को लोग गणेश प्रतिमा का विसर्जन कर रहे थे। इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से 18 से 25 वर्ष की उम्र के कुछ युवक नहर में गिर गए और वे डूबने लगे। तेज धारा में वे बह भी रहे थे।इसी दौरान नहर के किनारे बैठे इंदरपाल की नजर पड़ी। उसने तत्काल अपनी पगड़ी उतारी और उसका एक सिरा डूब रहे युवकों को पकड़ने के लिए फेंका और दूसरा सिरा खुद पकड़े रहा। इस पगड़ी के सहारे युवक किनारे आ गए। इस दौरान इसका कुछ लोगों ने वीडियो बना लिया था। वीडियो सोशल साइट पर वायरल होने पर घटना की जानकारी पुलिस तक पहुंची।गौरतलब है कि कि इसी तरह न्यूजीलैंड में सड़क हादसे में घायल बच्चे के सिर से बह रहे खून को रोकने के लिए हरमन सिंह नामक सिख युवक ने अपनी पगड़ी उतारकर पट्टी की तरह बांधा था और बच्चे की जान बच गईथी। इस घटना की काफी चर्चा हुई थी।

0 comments

Write Down Your Responses

NEWS AND ENTERTAINMENT SITE