POK- में उठी आजादी की मांग
पाकिस्तान- के कब्जे वाले कश्मीर (POK) में भारी तादाद में लोगों ने सड़क पर उतरकर पाकिस्तान के खिजाफ नारेबाजी की। अवाम आजादी और बुनियादी हक की मांग कर रही थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत के लिए बढ़ते सपोर्ट को पाकिस्तान दबाने की कोशिश में है। प्रदर्शन में लोगों को यह कहते सुना जा रहा है कि ‘हम इंडिया जाना चाहते हैं’ और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए जा रहे हैं। बता दें कि पीओके कश्मीर का वह हिस्सा है जिस पर पाकिस्तान का कब्जा है।भारत के टीवी चैनलों पर जारी वीडियो फुटेज में दिखाया गया है कि पीओके में लोग अपनी ही सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं और फिर उन पर सेना कहर टूट रहा है। जवान लोगों को बुरी तरह पीट रहे हैं और घसीट कर ले जा रहे हैं। विरोध प्रदर्शन कर रहे लोग इलाके में विकास न होने से नाराज हैं। वे रोजगार और बुनियादी हक दिए जाने की मांग कर रहे हैं। मुजफ्फराबाद, गिलगित और कोटली सहित कई इलाकों में ऐसे प्रदर्शन हुए हैं।
0 comments
Write Down Your Responses