भारतीय नौसेना- में शामिल हुआ सबसे शक्तिशाली जहाज

नई दिल्ली- देश में निर्मित सबसे बड़ा और शक्तिशाली विध्वंसक पोत आईएनएस को रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने मुंबई में भारतीय नौसेना के बेड़े में शामिल किया। पश्चिम में देश के समुद्र तट पर सुरक्षा को मजबूत बनाने के लिए इसे बड़े कदम के रूप में देखा जा रहा है। मनोहर पर्रिकर ने इस अवसर पर कहा कि स्‍वदेशी आइएनएस कोच्चि किसी भी विदेशी जहाज से बेहतर है।
1 आईएनएस कोच्चि देश में निर्मित सबसे बड़ा जंगी जहाज है, जोकि अपनी श्रेणी में दुनिया के सबसे बेहतरीन विश्वंसक जहाजों में से एक है। यह कोलकाता श्रेणी (परियोजना 15 ए) का दूसरा ‘गाइडेड मिसाइल डेस्ट्रोयर’ जहाज है।
2 तीन हजार करोड़ की लागत और 7500 टन विस्थापन क्षमता का यह जहाज मुंबई के मझगांव डॉकयार्ड पर बनाया गया है। इसका नामकरण बंदरगाह शहर कोच्चि के नाम पर किया गया है।
3 आईएनएस कोच्चि 33 सौ समुद्री मील क्षेत्र की गश्त करने में सक्षम है। जहाज 164 मीटर लंबा और 17 मीटर गहरा है। इसे चार गैस टर्बाइन से संचालित किया जाता है।
4 आईएनएस कोच्चि के उतरने से सुरक्षा पंक्ति तो मजबूत होगी ही साथ ही हिंद महासागर में देश का दबदबा भी बढ़ेगा।
5 आईएनएस कोच्चि में लगा इजराइल निर्मित एमफ-स्टार रडार सैकड़ों किलोमीटर दूर स्थित टारगेट को पकड़ सकता है।
6 रडार की पकड़ में नहीं आ सकने वाले इस जहाज पर करीब 40 अधिकारी और 350 कर्मी रह सकते हैं। मिसाइल से लैस जहाज दुश्मन के रडार को चकमा देने में सक्षम हैं।
7 ब्रम्होस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल, लंबी दूरी वाला समुद्र की सतह से हवा में मार करने वाला मिसाइल सिस्टम, 76 मिमी व 30 मिमी की गन और एंटी सब टारपीडो और रॉकेट आदि इसपर लगे हुए हैं।

,

0 comments

Write Down Your Responses

NEWS AND ENTERTAINMENT SITE