टैटू- के शौकीन है तो पढ़े ये जरूरी खबर

भारतीय सेना- में भर्ती के लिए 3 से 13 अक्तूबर तक ज्योति स्टेडियम छावनी में भर्ती रैली होगी जिसमें जिला फिरोजपुर, फाजिल्का, भटिंडा, श्री मुक्तसर साहिब और जिला फरीदकोट के जिन उम्मीदवारों ने भर्ती के लिए आनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाई है उन उम्मीदवारों को ई-मेल द्वारा एडमिट कार्ड भेजकर सूचित कर दिया गया है।यह जानकारी देते भर्ती दफ्तर के डायरैक्टर ने बताया कि सभी कैटागरियों के लिए 3 अक्तूबर को फिरोजपुर जिले के उम्मीदवारों, 4 को फिरोजपुर व जलालाबाद, 5 और 6 अक्तूबर को भटिंडा जिले के उम्मीदवारों, 7 अक्तूबर को श्री मुक्तसर साहिब, 8 और 9 अक्तूबर को फाजिल्का जिले के उम्मीदवारों और 10 अक्तूबर को फरीदकोट जिले के उम्मीदवारों के दिए आनलाइन एडमिट कार्ड आधार पर टैस्ट लिए जाएंगे और 11 से 13 अक्तूबर को बाकी सभी उम्मीदवारों के मैडीकल टैस्ट और डाक्यूमैंट्स की पड़ताल की जाएगी। 
 
उन्होंने बताया कि सारी भर्ती आल इंडिया मैरिट के आधार पर होगी और जिन उम्मीदवारों के शरीर पर कोहनी से गुट तक या हथेली की ओर टैटू बना होगा उसे सेना की भर्ती रैली से बाहर निकाल दिया जाएगा।

0 comments

Write Down Your Responses

NEWS AND ENTERTAINMENT SITE