नीतीश- की रैली में लोगों ने दिखाई चप्पल, लगे मोदी-मोदी के नारे

 बिहार- विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नवादा के वारसलीगंज में रैली की। नीतीश यहां महागठबंधन  की ओर से जदयू के कैंडिडेट प्रदीप कुमार के लिए प्रचार करने गए थे। लेकिन इस रैली के दौरान वहां पर जमकर हंगामा हुआ। बताया जाता है कि रैली में मौजूद 20 से 25 लोगों ने पहले नीतीश को चप्पल दिखाई और फिर मोदी-मोदी के नारे लगाए।



इसके बाद हंगामा कर रहे लोगों और जेडीयू कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट भी हुई, जिसके बाद पुलिस ने 20 लोगों को हिरासत में लिया। रैली में नीतीश ने विरोध करने वाले लोगों से कहा, मैं जानता हूं कि आप लोग कौन हैं। आपकी संख्या भी काफी कम हैं। बेहतर है, आप चले जाइए। उन्होंने वहां मौजूद भीड़ से पूछा कि आप मेरा भाषण सुनना चाहते हैं या नहीं। इसके बाद जदयू समर्थकों ने विरोध कर रहे लोगों को खदेड़ दिया, जिसके उपरांत नीतीश ने अपनी स्पीच दी।

,

0 comments

Write Down Your Responses

NEWS AND ENTERTAINMENT SITE