चीन और अमरीका को पछाड़ भारत बना No.1
नई दिल्ली- एक रिपोर्ट के अनुसार भारत ने 2015 की पहली छमाही में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश आकर्षित करने के लिहाज से चीन और अमरीका को पछाड़ दिया। पहली छमाही में भारत को 31 अरब डॉलर विदेशी निवेश मिला। वित्त मंत्रालय ने एक रिपोर्ट में कहा है, "निवेश में भारत ने बाजी मारी।" इस रिपोर्ट के अनुसार 2015 की पहली छमाही में भारत को 31 अरब डॉलर एफडीआई मिली। वहीं चीन को 28 अरब डॉलर और अमरीका को 27 अरब डॉलर एफडीआई मिली। रिपोर्ट के अनुसार 2014 में पूंजी निवेश के लिहाज से भारत को चीन, अमरीका, ब्रिटेन और मैक्सिको के बाद पांचवें स्थान पर रखा गया था।
मई 2015 में मोदी सरकार ने विदेश निवेश को आकर्षित करने और निवेशकों का मूड बदलने के लिए कई कदम उठाए हैं। मोदी सरकार से सुधारों में तेजी लाने की मांग हो रही है और सरकार ने निवेशकों को लुभाने के लिए 'मेक इन इंडिया' और 'डिजिटल इंडिया' जैसे कार्यक्रमों की घोषणा की है। हालांकि एक्सपर्ट मानते हैं कि सरकार को अब भी कई क्षेत्रों में कदम उठाने की जरूरत है। निवेशक कर नीति, श्रम कानूनों और भूमि अधिग्रहण कानूनों को उदार चाहते हैं।
एक्सपर्ट्स का कहना है कि चीन की मंदी से भारत को फायदा मिलने की उम्मीद है। भारत सरकार को मौजूदा वित्तीय वर्ष में 8 फीसदी विकास दर रहने की उम्मीद है।
0 comments
Write Down Your Responses