RBI- ने की रेपो रेट में आधा फीसदी की कटौती
नई दिल्ली- इस बार के क्रेडिट पॉलिसी ने बाजार को खुशियां दी है। आरबीआई ने रेपो रेट में 0.5 यानी आधा फीसदी की कटौती कर दी है। 0.5 फीसदी की कटौती के बाद अब रेपो रेट 6.75 फीसदी हो गया है।साथ ही रिवर्स रेपो रेट भी 0.5 फीसदी घटकर 5.75 फीसदी हो गया है। हालांकि आरबीआई ने सीआरआर में कोई बदलाव नहीं किया है। लिहाजा सीआरआर 4 फीसदी पर ही बरकरार रहेगा। अब आरबीआई के इस फैसले के बाद बैंक ईएमआई में कटौती की उम्मीद की जा सकती है। लेकिन इसे लेकर अंतिम फैसला बैंक करेंगे।
दरसल बाजार में महंगाई को काबू करने और इंडस्ट्रियल ग्रोथ बढ़ने के लिए यह कटौती की गई है। थोक महंगाई दर 10 महीने के निचले स्तर पर पहुचने के वहज से रिज़र्व बैंक द्वारा कटौती का यह फैसला लिया गया है। वही जानकारों कटौती का असर सीधे तौर पर बैंको द्वारा मिलाने वाले होम लोन और ऑटो लोन सस्ते होने के आसार है।रेपो रेट वह दर है जिसपर अन्य बैंक रिज़र्व बैंक से कैश उधार लेते है। वही कैश रिजर्व रेश्यो वह दर है जिसपर बैंक अपने कॅश को रिज़र्व बैंक के पर एक निर्धारित दर पर जमा करवाते है। आरबीआई को उम्मीद है कि जनवरी 2016 तक महंगाई दर 5.8 फीसदी तक आ जाएगी। हालांकि आर.बी.आई. ने ग्रोथ का लक्ष्य घटा दिया है। आरबीआई ने वित्त वर्ष 2016 के लिए जी.डी.पी. ग्रोथ का अनुमान 7.6 फीसदी से घटाकर 7.4 फीसदी कर दिया है।
0 comments
Write Down Your Responses