16 घंटे तक पत्नी और बेटे की लाश में बैठा रहा पति और फिर...

इंदौर- के नागदा शहर में करवाचौथ के दिन एक मकान से सुबह पति, पत्नी और 14 वर्षीय सौतेले बेटे की लाश मिलने से शहर में सनसनी फैली हुई है। पुलिस के मुताबिक पति ने पहले पत्नी व बच्चे की हत्या की और बाद में खुद ने फांसी लगा ली।मकान की तलाशी में पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो सका कि पत्र लिखा किसने है। इसमें प्रेम विवाह करने से नाराज परिजनों से माफ करने की गुजारिश की है।  बता दें की ये महिला की तीसरी शादी थी।
सुनीर नगर कॉलोनी के एक मकान से पति, पत्नी और सौतेले बेटे की लाश मिलने के मामले में एफएसएल टीम द्वारा जुटाए तथ्यों से कयास है कि सतीश ने घंटों पत्नी योगिता और सौतेले बेटे अभिषेक की लाश के बीच बिताए।
कारण दोनों की लाश काफी खराब स्थिति में मिलना है, जबकि फांसी पर झूलती सतीश की लाश ज्यादा खराब नहीं थी। आसपास वालों के अनुसार वह किसी को बाहर भी नहीं दिखा था।
सीएसपी भदौरिया के अनुसार सतीश प्रापर्टी डीलिंग व ईंटों की दलाली करता था, जबकि पत्नी योगिता सिलाई का काम करती थी। योगिता ने दो असफल शादी के बाद सतीश से प्रेम विवाह किया था। अंतरजातीय विवाह से दोनों के परिजन नाराज थे। इस कारण 10 साल से परिजनों से उनका नाता नहीं था।घटना में मृत अभिषेक  योगिता के पहले पति अजय निवासी इंदौर का पुत्र था। योगिता और अजय की एक 19 वर्षीय पुत्री टिवंकल भी है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में आगे की जांच शरू कर दी है।वीडियो देखने के लिए क्लिक करे।

,

0 comments

Write Down Your Responses

NEWS AND ENTERTAINMENT SITE