महिला पुलिस ऑफिसर- जब सरेआम सड़क पर करने लगी डांस

वॉशिंगटन- में एक पुलिस ऑफिसर का डांस का वीडियो वायरल हो गया है। डीसी में झगड़ा निपटाने पहुंची पुलिस ऑफिसर अचानक सड़क पर डांस करने लग पड़ी। जिसका वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।वॉशिंगटन पुलिस डिपार्टमेंट ने ऑफिसर का नाम बताने से इनकार कर दिया है।  रिपोर्ट के मुताबिक, के. स्ट्रीट साउथ वेस्ट के एक पार्क में झगड़े की शिकायत के बाद ऑफिसर वहां पहुंची थी। वहां उसे एक 17 वर्षीय लड़की आलिया टेलर मशहूर सॉन्ग 'वाच मी' पर डांस करती दिखी।
दरअसल, आलिया टेलर एक लड़की से झगड़ा कर रही थी। मौके पर पहुंची पुलिस ऑफिसर ने दूसरी लड़की को घर जाने को कहा। उसके वहां से जाते ही आलिया ने डांस करना शुरू कर दिया। कथित तौर पर ऑफिसर ने लड़की से कहा कि वो बेहतर डांस कर सकती है। इस पर लड़की ने उसे डांस के लिए चैलेंज दिया और ऑफिसर ने इसे मान लिया। डांस कॉम्पिटीशन का यह वीडियो फेसबुक पर पोस्ट किया गया है, जिसे 600,000 से ज्यादा बार देखा जा चुका है।वीडियो वायरल वीडियो देखने के लिए क्लिक करे।

,

0 comments

Write Down Your Responses

NEWS AND ENTERTAINMENT SITE