रूसी विमान- क्रैश 224 यात्रियों की मौत
काहिरा- 224 यात्रियों को लेकर जा रहा एक रूसी यात्री विमान अशांत सिनाई प्राय: द्वीप में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में सवार सभी 224 लोगों की मौत हो गई है। मिस्र के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है। इन यात्रियों में ज्यादातर पर्यटक थे। प्रधानमंत्री इस्माइल के कार्यालय ने एक बयान में बताया कि एक रूसी यात्री विमान मध्य सिनाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सुरक्षा बलों ने उस इलाके को घेर लिया है जहां विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ। एंबुलेन्सों को मौके पर भेजा गया है।
सूत्रों ने बताया कि विमान ने शर्म अल शेख के रेड सी रिजॉर्ट से सेंट पीटर्सबर्ग के लिए उड़ान भरी और कुछ ही देर बाद मिस्र के हवाई यातायात नियंत्रक का एयरबस से संपर्क टूट गया।
प्रधानमंत्री इस्माइल ने एक मंत्रिमंडल स्तरीय संकट समिति बनाई है और घटना से निपटने के लिए तत्काल बैठक बुलाई है। स्वास्थ्य मंत्रालय फिलहाल मृतक लोगों की की पुष्टी की जा रही है। रूसी मीडिया की खबर के अनुसार, यह विमान पश्चिमी साइबेरिया स्थित एक छोटी एयरलाइन ‘‘कोगलीमाविया’’ का था।
सूत्रों ने बताया कि विमान ने शर्म अल शेख के रेड सी रिजॉर्ट से सेंट पीटर्सबर्ग के लिए उड़ान भरी और कुछ ही देर बाद मिस्र के हवाई यातायात नियंत्रक का एयरबस से संपर्क टूट गया।
प्रधानमंत्री इस्माइल ने एक मंत्रिमंडल स्तरीय संकट समिति बनाई है और घटना से निपटने के लिए तत्काल बैठक बुलाई है। स्वास्थ्य मंत्रालय फिलहाल मृतक लोगों की की पुष्टी की जा रही है। रूसी मीडिया की खबर के अनुसार, यह विमान पश्चिमी साइबेरिया स्थित एक छोटी एयरलाइन ‘‘कोगलीमाविया’’ का था।
सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि विमान में सवार सभी यात्रियों के मारे जाने की आशंका है क्योंकि विमान पूरी तरह नष्ट हो चुका है। अधिकारी ने कहा, राहत दल और सुरक्षा बल जीवित बचे लोगों की तलाश में जुटे हुए हैं, हालांकि खराब मौसम के कारण इसमें दिक्कत आ रही है। रूसी विनानन सूत्रों के अनुसार विमान में कम से कम 17 बच्चे सवार थे।वीडियो देखने के लिए क्लिक करे।
0 comments
Write Down Your Responses