सेल्फी विद् मोदी -इन्वेस्टमेंट 1 करोड़ और मुनाफा जीरो

नई दिल्ली- कहते है खाया पीया कुछ नही, ग्लास तोड़े 12 आना, अनजाने में प्रधानमंत्री मोदी के साथ भी ऐसा ही हो गया। मोदी की सेल्फी विद मोदी स्कीम फ्लॉप हो गई है। चुनावी लॉलीपॉप के नाम पर इसमें करोड़ो रुपए खर्च किए गए थे लेकिन परिणाम शून्य निकला, दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान मोदी गवर्नमेंट ने एक योजना चलाई थी- सेल्फी विद मोदी। इस स्कीम के तहत मोदी के काल्पनिक तस्वीर के साथ सेल्फी लेने का मौका दिया गया। इस कैंपेन ने भी मोदी सरकार को जीतने में कोई मदद नही की, ब्लकि सरकार को ही इससे करोड़ो रुपयों की चपत लग गयी। गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा को आम आदमी पार्टी से करारी शिकस्त मिली थी। 70 में से मात्र 3 सीट ही बीजेपी के हाथ आई। यह आइडिया इतनी बुरी तरह पीटा कि इसे बिहार चुनाव में ट्राई भी नही किया गया, अब भाजपा द्वारा चुनाव आयोग को दिए गए खर्च के ब्योरे में इस योजना पर खर्च की गई राशि की डिटेल दी गई है। जिसमें इस सेल्फी के सात चरणों में 1.06 करोड़ कर्च करने की बात सामने आई है। इस तरह के टेक्नोलॉजी आधारित खर्चे में मोदी सरकार माहिर है, इससे पहले भी लोकसभा चुनाव में 3डी प्रचार पर 60 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे। जिसका सीधा फायदा भाजपा को हुआ। भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने में सफल रही।वीडियो देखने के लिए क्लिक करे।

,

0 comments

Write Down Your Responses

NEWS AND ENTERTAINMENT SITE