ISIS -का वीडियो कुर्दों का सर किया कलम

इस्लामिक स्टेट आॅफ इराक का नृशंस कारनामा एक बार फिर सामने आया है। दरअसल एक बार फिर इस्लामिक स्टेट आॅफ इराक ने इराकी कुर्द लड़कों के सिर को काट दिया। माना जा रहा है कि अमेरिकी विशेष सुरक्षा बल की संयुक्त छापेमारी के बाद इस्लामिक स्टेट आॅफ इराक ने यह कदम उठाया है। आईएसआईएस यह दर्शाना चाहता है कि इन कार्रवाईयों का उस पर कोई असर नहीं हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार अमेरिकी अभियान को विफल बना का प्रयास करते हुए आईएसआईएस ने कुर्दों के सिर कलम कर दिए।  यही नहीं इस मामले में यह भी कहा गया है कि इस तरह के वीडियो में चार लोगों के सिर कलम करने की तस्वीर को ही समाप्त कर दिया गया है। दरअसल कुर्द सुरक्षा बलों को आईएसआईएस ने अपना निशाना बनाया। ये सुरक्षाबल नारंगी रंग के जंपसूट में थे और 4 व्यक्तियों को उन्होंने बैठे हुए दिखाया गया। इस वीडियो में यह स्पष्ट तौर पर दर्शाया गया कि इन लड़ाकों के हाथों को पीछे की ओर बांधा गया। लाल कपड़े पहने हुए चार नकाबधारी आतंकी इन लड़कों को मारने के लिए छुरा लेकर खड़े हैं। उल्लेखनीय है कि इस्लामिक स्टेट आॅफ इराक के आतंकी कई बार लोगों में दहशत फैलाने के लिए इस तरह के वीडियो प्रसारित कर चुके हैं। वीडियो देखने के लिए क्लिक करे। 

,

0 comments

Write Down Your Responses

NEWS AND ENTERTAINMENT SITE