हैदराबाद- में एक ऑटो ड्राइवर को उसके मित्र के घर पर सेंधमारी के चलते हिरासत में लिया गया है. इस दौरान पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में कुछ ऐसा पता चला की पुलिस प्रशासन के भी होश उड़ गए. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह शख्स मलकाजगिरी के मिरजालगुड़ा का रहने वाला है इस शख्स की तीन शादियां हो चुकी है. तथा उसकी इन्ही हरकतों के कारण पत्नियों ने भी इसे छोड़ दिया था. मेरव्या कार्ल जो की उप्पल के सेवन हिल्स कालोनी में रहते है जो की सॉफ्टवेयर इंजीनियर है उन्होंने उप्पल पुलिस थाने में पांच तोला सोने की सेंधमारी की शिकायत दर्ज कराई थी. जब वे घर से बाहर गए हुए थे तभी यह घटना को अंजाम दिया गया. इस दौरान पुलिस ने कार्ल के दोस्तों से भी पूछताछ की तथा इस ऑटो ड्राइवर ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. इस दौरान यह भी कहा की वह एचआईवी से पीड़ित है तथा तीन सौ से ज्यादा महिलाओ जिनमे की प्रॉस्टीट्यूटर, गृहणियों व महिलाओ से संबंध है. जिनके साथ यह असुरक्षित सेक्स करता रहा है. पुलिस ने इसके पास से 11 चोरी की बाइक भी जब्त की है.
ऑटो ड्राइवर- का 300 महिलाओं से किया सेक्स
NEWS AND ENTERTAINMENT SITE
0 comments
Write Down Your Responses