पेड़- पर लटकी हुई मिली बच्चों की लाशे

कर्नाटक- में दो बच्चो की लाशे मिलने से सनसनी स्थित तनावपूर्ण हो गई. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह वारदात कर्नाटका के धारवाड़ जिले के शिराकोल गांव में हुई है. यह दोनों बच्चे तकरीबन एक महीने से लापता बताये जा रहे थे. इन बच्चो की हत्या के पीछे मानव बलि की आशंका व्यक्त की जा रही है. खबर है की 24 सितंबर को 13 साल का नागराज और उसका छोटा भाई 9 वर्षीय आकाश गांव से गायब हो गए थे. व 26 सितंबर को पुलिस थाने में इनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. पुलिस को मंगलवार की सुबह किसी ने फोन करके कहा की धारवाड़ में नाले के पास दो बच्चों की लाशें एक पेड़ से लटकी हुई है. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो इन्होने देखा की पेड़ पर दो बच्चो की लाशे लटकी हुई है जिसमे की एक का सिर नही था व दोनों ही लाशो के पैर भी कटे हुए थे. गहन जांच के बाद पता चला की यह दोनों लापता हुआ नागराज और आकाश ही है. इन बच्चो के पिता कब से अपने बच्चो को खोजने में लगे हुए थे. पुलिस ने इसमें मामला संदिग्ध मानकर मामला दर्ज कर लिया है व आरोपी की खोजबीन शुरू कर दी है. 

,

0 comments

Write Down Your Responses

NEWS AND ENTERTAINMENT SITE