उत्पीड़न प्रभावित -परिवारों को 30 करोड़ देगी उप्र सरकार

उत्तर प्रदेश- सरकार ने उत्पीड़न से प्रभावित अनुसूचित जाति एवं जनजाति के व्यक्तियों और उनके परिवारों को आर्थिक सहायता एवं पुनर्वास के लिए 30 करोड रुपए मंजूर किए हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सरकार ने वर्तमान वित्तीय वर्ष में अत्याचारों से उत्पीडित एवं इससे प्रभावित अनुसूचित जातियों एवं अनुसूचित जनजातियों के व्यक्तियों एवं परिवारों को आर्थिक सहायता देने एवं इनके पुनर्वासन के लिए 2 करोड 5 लाख 10 हजार रुपए की स्वीकृति प्रदान की है। 

उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार से 50 फीसदी वित्त पोषित जिला योजना के तहत 2015-16 के लिए 3945. 46 लाख रुपए का बजट प्राविधान किया गया है, जिसमें से 86. 36 लाख रुपए पहले ही जारी किए जा चुके हैं। सरकार ने निर्देश दिए हैं कि स्वीकृत धनराशि का उपयोग केवल इसी योजना पर किया जाए और किसी भी दशा में इस धनराशि का व्यय अन्य मदों पर न किया जाए। उन्होंने बताया कि आवंटित धनराशि को परिव्यय के लिए संबंधित जिले के जिलाधिकारी उत्तरदायी होंगे तथा पूर्व में निर्गत धनराशि तथा अवमुक्त की जा रही धनराशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र भी नियमानुसार सरकार को उपलब्ध कराया जाएगा।

,

0 comments

Write Down Your Responses

NEWS AND ENTERTAINMENT SITE