दूल्हा-दुल्हन को दिया ऐसा गिफ्ट जान आप भी रह जाएंगे हैरान

उत्तर प्रदेश- के सीतापुर जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसके बारे में पढ़कर आप भी हैरान रह जाएंगे। यहां सीतापुर में एक शादी समारोह में दूल्हे के दोस्तों ने दूल्हा-दुल्हन को अरहर की दाल गिफ्ट की। इस गिफ्ट को देखकर दुल्हा-दुल्हन अपनी हंसी को रोक नही पाए। नव दंपति ने इस गिफ्ट के साथ फोटो भी लिए। शादी समारोह में दोस्तों द्वारा दिए गए इस गिफ्ट के बारे में तरह -तरह की बातें होने लगीं। जानकारी के अनुसार मामला सीतापुर मुख्यालय से करीब 25 किमी दूर कमलापुर इलाके का है। कमलापुर इलाके में लखनऊ से बारात आई हुई थी। बताया जा रहा है कि दूल्हे सिराज के दोस्तो ने उसे 30 किलो अरहर की दाल गिफ्ट की। उनका कहना था कि किसी भी महमान ने इस तरह का तोहफा नहीं दिया होगा। उन्होंने कहा कि ये बेशकीमती तोहफा उनके घरेलू कामों में काम आएगा।सिराज को अरहर की दाल गिफ्ट करने वाले दोस्तों ने कहा कि सरकार की वजह से दाल के रेट काफी हाई हो गए हैं। अमीरों की थाली में तो अरहर की दाल एक डिश है, लेकिन सामान्य आदमी की थाली से वह गायब होती जा रही है। ऐसे में इससे बेहतर गिफ्ट उन्हें नजर नहीं आया।वीडियो देखने के लिए क्लिक करे।

0 comments

Write Down Your Responses

NEWS AND ENTERTAINMENT SITE