पेट्रोल -50 पैसे प्रति लीटर हुआ सस्ता
नई दिल्ली-त्यौहारी सीजन में एक अच्छी खबर आ रही है। देश की पेट्रोलियम कंपनियों ने शनिवार को पेट्रोल की कीमतों में 50 पैसे प्रति लीटर की कटौती कर दी है। वहीं डीजल की कीमतों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। नई दरें शनिवार मध्यरात्री से लागू हो जाएंगी।
अक्टूबर महीने में यह तीसरी बार है जब पेट्रोलियम कंपनियों ने कीमतों में परिवर्तन किया है। इससे पहले 15 अक्टूबर और 1 अक्टूबर को तेल की कीमतों में परिवर्तन करते हुए केवल डीजल की कीमत ही बढ़ाई थी।15 अक्टूबर को डीजल की कीमतों में 95 पैसे की बढ़ोतरी की गई थी जबकि 1 अक्टूबर को 50 पैसे प्रति लीटर के हिसाब से बढ़ाए गए थे।
0 comments
Write Down Your Responses