दादरी कांड -के विरोध में भाकपा विधायक ने खाया गोमांस
देशभर में गोमांस को लेकर जारी विवाद के बीच तमिलनाडु के एक विधायक द्वारा दादरी घटना के विरोध में गोमांस खाने की बात सामने आई है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के एक विधायक ने पार्टी के अन्य सदस्यों के साथ यहां दादरी हत्याकांड जैसी घटनाओं के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान गोमांस का सेवन किया।पुलिस ने बताया कि भवानीसागर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले पीएल सुंदरम और पार्टी कार्यकर्ता शुक्रवार को यहां से 65 किमी दूर सत्यमंगलम में "तमिल मनीला विवासयीगल संगम" की ओर से प्रदर्शन में भाग ले रहे थे।दादरी हत्याकांड के विरोध में किए जा रहे इस प्रदर्शन के दौरान विधायक सुंदरम एक पैकेट लेकर आए और कहा कि वह गोमांस का सेवन कर रहे हैं। उन्होंने प्रदर्शनकारियों को भी कुछ टुकड़े वितरित किए। हालांकि, एक घंटे तक चले इस प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने कड़ी निगरानी की।वीडियो वायरल वीडियो देखने के लिए क्लिक करे।
0 comments
Write Down Your Responses