भारत के इस मंदिर में आकर की बदल गई थी जिंदगी!

बिलासपुर-फेसबुक सीईओ मार्क जकरबर्ग ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से टाउनहॉल में हुई बातचीत के दौरान एक खुलासा करते हुए कहा कि बुरे समय में उन्हें भारत के एक मंदिर में जाने के बाद प्रेरणा मिली थी। जकरबर्ग ने भारत दौरे के समय उत्तराखंड स्थित नीम करोली बाबा के आश्रम में समय बिताया था। यह वही जगह है जहां एपल के फाउंडर स्टीव जॉब्स भी आए थे। जुकरबर्ग के मुताबिक जब उनकी कंपनी एक मुश्किल दौर में थी, तब स्टीव जॉब्स ने उन्हें भारत के एक आश्रम में जाने की सलाह दी थी। 


जुकरबर्ग ने कहा कि इस मंदिर में आकर ही उन्हे जीवन को बदलने वाली एक आध्यात्मिक प्रतिबिंब का अहसास हुआ था। जुकरबर्ग ने कहा कि मैं भारत में तकरीबन एक महीने तक घूमा और देखा कि लोग किस तरह से एक-दूसरे से जुड़े हैं। मुझे महसूस हुआ कि अगर सबके पास जुडऩे की क्षमता हो, तो दुनिया कितनी बेहतर हो सकती है। हमने इसे हमेशा याद रखा और फेसबुक बनाया। जकरबर्ग के अलावा और भी कई अमरीकी हस्तियां इस आश्रम में आ चुकी हैं।

,

0 comments

Write Down Your Responses

NEWS AND ENTERTAINMENT SITE