रेलवे स्टेशन -पर मिला टाइम बम, मचा हड़कंप
उत्तर प्रदेश- के फर्रूखाबाद रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने टाइमर लगा बम बरामद कर एक बडा हादसा टाल दिया। बम को निष्क्रिय कर दिया गया है। पुलिस के मुताबिक शनिवार को रेलवे पुलिस के गश्ती दल ने सूचना दी कि प्लेटफार्म नंबर एक की दीवार के पास बम जैसी कोई वस्तु पड़ी है। वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने तत्काल सेना के अधिकारियों से संपर्क किया। सैन्य अधिकारियों ने बताया कि बरामद किया गया विस्फोटक देशी बम से मिलता जुलता दिखता है। इस बीच प्रशासन ने प्लेटफाम नंबर एक खाली करा लिया और किसी ट्रेन को इस प्लेटफार्म पर आने की फिलहाल इजाजत नहीं दी जा रही है।
0 comments
Write Down Your Responses