हेलीकॉप्टर- से खोला बीयर की बोतल का ढक्कन
चीन- में आए दिन रोज-रोज कारनामे हो रहे है। यहां एक पायलट ने ऎसा कारनामा कर दिखाया है जिसे देख हर कोई चकित हो गया। ये पायलट हेलीकॉप्टर के जरिए बीयर के ढक्कन खोल रहा है। इस दिलचस्प वीडियो को एक टीवी शो के लिए शूट किया गया। इसमें दिखाया गया है कि पायलट बहुत आराम से हेलिकॉप्टर में बैठा है और एक जगह स्टैंड पर कई बीयर की बोतलें रखी गई हैं। इसके बाद वह आगे क्या करता है, आप खुद वीडियो में देख सकते हैं। हैरानी की बात है कि इस दौरान एक भी बीयर की बोतल हेलिकॉप्टर के झटके से टूटी नहीं। वीडियों देखने के लिए लिंक पर क्लिक करे।
0 comments
Write Down Your Responses