घडी-जिसकी कीमत 8,15,000 डॉलर
बर्न- एक घडी जिसकी कीमत 8,15,000 डॉलर यानी करीब साढे पांच करोड रूपये। इसमें न हीरा जडा है न कोई अन्य बहूमूल्य रत्न। इस घटी का नाम है क्वाडूपल टूरबिलन सीक्रेट। यह घडी लॉ चॉक्स डे फॉन्ड्स, स्विट्जरलैंड स्थित दुनिया की सबसे एक्सक्लूसिव घडी बनाने वाली कंपनी ग्रबेल फॉर्से का उत्पादन है। कंपनी साल में केवल 5 से 6 क्वाडूपल टूरबिलन घडी बनाती है। कंपनी के सह-संस्थापक स्टीफन फॉर्से बताते है कि इस घडी की ऊंची कीमत इनकी अनोखी इजीरियरिंग की वजह से है। उन्होंने कहा कि इस घडी में मौजूद इस आइडिया को ही विकसित करने में हमें पांच साल लग गए कि चार टरबिलन केजों को केवल दो के स्थान में कैसे समया जाए।
0 comments
Write Down Your Responses