कुत्ते- की वफादारी मालकिन को कोबरा सांप से बचाया

 कहते है कुत्ता इंसान का सबसे बडा वफादार साथी होता है। एक ऎसा ही नजरा सेंथिअम्बलम में देखने को मिला। यहां एक पालतू कुत्ते ने अपनी वफादारी साबित करते हुए अपनी मालकिन को बचाने की कोशिश में जान दे दी। जी हां, इस वफादार कुत्ते ने अपने मालकिन को कोबरा सांप के हमले से बचाने की कोशिश में मौत को गले लगा लिया। पुलिस ने बताया कि जब महिला ने कल रात को अपने घर पर लगातार अपने कुत्ते के भौंकने की अवाज सुनने पर दरवाजा खोला तो देखा कि एक कोबरा सांप उसे घूर रहा है। जब उसने अपना कदम पीछे हटाया तो सांप ने उसे काटने की कोशिश की। इसके बाद कुत्ते ने सांप से लडना शुरू कर दिया। पुलिस ने बताया कि सांप ने कुत्ते को कई जगह काटा लेकिन वह सांप को मारने में कामयाब रहा। उन्होंने बताया कि मालकिन कुत्ते को अस्पताल ले कर गयीं लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। देखिए इस वीडियो को

0 comments

Write Down Your Responses

NEWS AND ENTERTAINMENT SITE