पति- का साइज छोटा तो पत्नी ने दिया तलाक...

नई दिल्ली-आपने बॉलीवुड के महानायक कहे जाने वाले अभिनेता अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्म "लावारिश" का मशहूर गाना "मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम..." तो जरूर सुना होगा। इस गाने में बोल के अनुसार अगर किसी की बीबी पति से लंबी हो तो आप क्या कहेंगे। जी हां, कुछ ऎसा ही मामला सऊदी अरब में सामने आया है जहां एक खूबसूरत महिला का कद अपने पति पति से ज्यादा था। शादी करने के सात महीने तक तो वह इस कद के अंतर को सहती रही। लेकिन सार्वजनिक स्थानों पर उसे जिस तरह का व्यवहार झेलना पडा। उसका नतीजा ये हुआ कि मजबूरी में आकर महिला को अपने पति को तलाक ही देना पडा। बताया जा रहा है कि यह जवान महिला अपने बीसवें साल में है। उसने दावा किया है कि वह अपने दोस्तों द्वारा उनको देखकर भौचक्के रह जाने और उसका मजाक उडाए जाने को अब और बर्दाश्त नहीं कर सकती। एक रिपोर्ट के मुताबिक, तलाक से जुडे कानूनी दस्तावेजों में उसने लिखा कि सार्वजनिक स्थानों पर अजनबी लोग उन्हें बेहद अजीब ढंग से देखते थे। वे उनपर तंज भी कसते थे।




सात महीने के शादीशुदा जीवन में जब लोग उसके बारे में कहते थे कि वह अपने पति के सामने एक टॉवर की तरह है, तो उसे असहज तकलीफ होती थी। यह उसके लिए असहनीय था। सऊदी अरब के पूर्वा प्रांत अल कातिफ के इंडोमेंट विभाग द्वारा इस मामले को बेहद असामान्य माना गया है। गल्फ न्यूज ने इस मामले को रिपोर्ट किया है। हालांकि इस जोडे का नाम उजागर नहीं किया गया है। इस तलाक की खबर सोशल मीडिया पर मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। इनमें से कई लोग इस महिला के कदम की निंदा कर रहे हैं। ऎसा कहा जा रहा है इस महिला पर असंवेदनशील होने का आरोप भी लगाया जा रहा है। 
साथ ही कहा जा रहा है कि जब उसे शादी का प्रस्ताव रखा गया तब उसने कैसे स्वीकार कर लिया। इसके अलावा उसका समर्थन करने वाले कह रहे हैं कि उसने अलग होने का फैसला ठीक ही किया। क्योंकि उसकी असहजता एक दो दिन की होती तो धैर्य से इसको दूर किया जा सकता था। लेकिन जिंदगी भर तक यह कैसे संभव होता! 

,

0 comments

Write Down Your Responses

NEWS AND ENTERTAINMENT SITE