HEALTH,
WORLD NEWS
»
अविश्वसनीय किन्तु सत्य- गर्भ में पल रहे बच्चे को मृत दादा ने किया किस
अविश्वसनीय किन्तु सत्य- गर्भ में पल रहे बच्चे को मृत दादा ने किया किस
ब्रिटेन- यह खबर पढकर शायद आपको भी विश्वास नहीं होगा लेकिन यह सच है। गर्भ में पल रहे एक बच्चे को उसके मृत परदादा ने किस किया। आश्चर्य हो रहा है ना लेकिन यह सच है। जेड हॉर्न्सबी नामक महिला मां बनने वाली थीं। गर्भ में पल रहे अपने बच्चे के विकास को देखने के लिए उसने अस्पताल जाकर 4डी स्कैन करवाया।
जब स्कैन की तस्वीरें सामने आई तो सब चौंक गए। तस्वीर में एक चेहरा बच्चे को किस करता हुआ दिखाई दे रहा था। जेड ने तुरंत उस चेहरे को पहचान लिया। वह चेहरा जेड के दादा जैक का था जो इस दुनिया में नहीं है। जेड के दादा जैक की मृत्यु वर्ष 2007 में ही हो चुकी थी। यह स्कैन जुलाई 2013 में किया गया था। इसके दो महीनों बाद अक्टूबर 2013 में जेड ने एक बच्ची को जन्म दिया। जेड का कहना है कि उसके साथ उसके दादा की कई अच्छी यादें जुडी हुई है और स्कैन की गई तस्वीर को दखकर जेड को लगता है जैसे उसके दादा उन्हें ऊपर से देख रहे हैं।
0 comments
Write Down Your Responses