बिहार- में एक मां ने अस्पताल का बिल चुकाने के लिए अपने नवजात बेटे को रिटायर दोरागा के पास गिरवी रख दिया। समय पूरा होने पर रिटायर दारोगा को पैसे देकर महिला अपने बच्चे को मांगने पहुंची तो उसने उसे भगा दिया। बुधवार को पीडित महिला गुुुहार लेकर फुलवारीशरीफ थाने पहुंची। महिला के बयान पर राजीवनगर निवासी रिटायर्ड दारोगा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस की तफ्तीश में पाया गया कि दारोगा की विवाहिता बेटी को कोई बच्चा नहीं है। उसने गिरवी रखे बच्चे को अपनी बेटी को सौंप दिया। पीडित महिला के मुताबिक डेढ वर्ष पूर्व किसी बात को लेकर उसके पति से रिश्ता टूटने लगा। पति-पत्नी का मामला कोर्ट तक पहुंच गया। बाद में वह तारेगना स्थित ससुराल से आकर फुलवारीशरीफ के नवरतनपुर निवासी जीजा के घर रहने लगी। उस समय वह दो माह की गर्भवती थी। समय पूरा होने पर उसने फुलवारीशरीफ के एक निजी अस्पताल में बेटे को जन्म दिया। अस्पताल का बिल चुकाने के लिए उसके पास पैसा नहीं था। इसके लिए उसने अपने जीजा के दोस्त रिटायर्ड दारोगा से कर्ज में रूपए मांगे। दारोगा ने बिल भुगतान के बदले उसके बच्चे को गिरवी रख लिया। जब वह पैसे का जुगाड अपना बच्चाा लेने दरोगा के पास पहुंची तो वह कोई न कोई बहाना बनाकर उसे टालता रहा, और अंत में उसने बच्चो को लौटाने से मना कर उसे भगा दिया। वीडियो देखने के लिए ऊपर या नीचे क्लिक करे
अस्पताल- का बिल चुकाने नवजात को ....
NEWS AND ENTERTAINMENT SITE
0 comments
Write Down Your Responses