सऊदी अरब- के अस्पताल में ....

सऊदी अरब- के जाजान शहर में स्थित एक अस्पताल में आग लगने से 25 लोगों की मौत हो गई और अन्य 107 से ज्यादा लोग घायल हो गए। समाचार नेटवर्क 'अल जजीरा' की रिपोर्ट के अनुसार, सऊदी अरब के नागरिक रक्षा निदेशालय की ओर से कहा गया कि आग जाजान जनरल अस्पताल की पहली मंजिल पर बुधवार देर रात 2.30 बजे लगी।समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, आग अस्पताल की पहली मंजिल पर स्थित इंटेंसिव केयर युनिट व प्रसूति विभाग में लगी।आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 20 गाड़ियां पहुंचीं। अन्य घायलों को नजदीकी निजी व सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। फिलहाल आग लगने की वजह पता नहीं चली है।वीडियो देखने के लिए ऊपर या नीचे क्लिक करे

,

0 comments

Write Down Your Responses

NEWS AND ENTERTAINMENT SITE