सिडनी- ब्लू माउंटेन के हेजलब्रूक में हुए नाबालिग से गैंगरेप मामले में बुधवार को सिडनी कोर्ट ने आरोपियों को जमानत देने से इंकार कर दिया है। मजिस्टे्रट जॉन मेक्निटॉश ने जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि आरोपी आरोन जेंसन, क्रिस्टियन डिकंस और नाबालिग की क्रूरता मानवता को शर्मसार करने वाली है, ऎसे में जमानत पर छोडे जाने का सवाल ही नहीं उठता है। गैंगरेप का यह मामल 2012 का है, जब आरोपी जेंसन के जन्मदिन पर डिकंस के घर पर पार्टी रखी गई थी।इस दौरान इन दोनों ने अपने एक नाबालिग दोस्त के साथ मिलकर पार्टी में आई 15 वर्षीय लडकी के साथ गैंगरेप किया था। घर पहुंचने पर पीडिता ने परिजनों को बताया और फिर थाने में मामला दर्ज करवाया। मेडिकल जांच में रेप की पुष्टि के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सुनवाई के दौरान पीडिता के वकील ने कोर्ट में कहा कि पीडिता काफी डरी है, ऎसे में आरोपियों को जमानत देने से वह और डर जाएगी। जमानत मिलने के बाद आरोपी उसे नुकसान पहुंचा सकते है। वहीं, जज ने फैसला सुनाते हुए तीनों आरोपियों को जमानत देने से इंकार कर दिया। इस मामले में कोर्ट की अगली सुनवाई 20 फरवरी को होगी।वीडियो देखने के लिए ऊपर या नीचे क्लिक करे
बर्थडे पार्टी- में आई 15 वर्षीय लडकी से ...
NEWS AND ENTERTAINMENT SITE
0 comments
Write Down Your Responses