काटजू का बयान - गाय कैसे इंसान की माता हो सकती है
काटजू- ने बीफ़ के प्रश्न पर कहा कि गाय जानवर है, मैं माता-वाता नहीं मानता।मैं बीफ खाता हूं और मैं खाऊंगा, आपको नहीं खाना मैं जबरदस्ती नहीं करूंगा। नागालैंड के लोग खाते हैं, मिज़ोरम के लोग खाते हैं, वह ईसाई हैं खाना चाहते हैं आप जबरदस्ती कैसे कर सकते हैं। काटजू ने दादरी घटना पर कहा की इस घटना की निंदा होनी चाहिए। आप किसी असहाय आदमी को पकड़कर मार रहे है। दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा होना चाहिए। दादरी घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह सब राजनीति है, वोट बैंक की पोलिटिक्स है, जनता को बेवकूफ बना रहे हैं । गाय जानवर है इन्सान की माता कैसे हो सकती है, दिमाग में भेजा नहीं है, अकल है कि नहीं । गाय कैसे माता हो सकती है यह बेवकूफी की बाते हैं।
0 comments
Write Down Your Responses