कभी कभी ऐसा होता है की दो लोगों के झगड़ों को निपटाने के चक्कर में खुद को लेने के देने पद जाते हैं और उसका नतीजा अपनी जान गंवा कर भी भुगतना पड़ जाता है ऐसा ही कुछ हुआ इलाहबाद में जहां मामूली झगड़े के बीच बचाव में एक युवक की जान चली गई । मरने वाला युवक इलाहबाद हाई कोर्ट बार एसोसिएसन के पूर्व महासचिव का भाई था पुलिस ने हत्या करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है जो बाल सुधर गृह में प्रशिक्षक है। इलाहबाद के राजरुपपुर में शराब के नशे में दो लोगो में आपसी झगड़ा हो रहा था ।तभी शोर गुल सुनकर सुभम मिश्रा भी वही पहुच कर बीच बचाव करने लगा ।इसी बीच एक युवक ने तमंचा निकाल कर गोली चला दी ।गोली सीधे ,सुभम मिश्र को लगी आस पास के लोगो और सुभम के परिवार जो की पास में ही थे मौके से ही हमलावर को दबोच लिया और और सुभम को हॉस्पिटल भेजा लेकिन हॉस्पिटल पहुचने से पहले ही उसकी मौत हो गई।मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया । हत्या का आरोपी इलाहबाद के बाल सुधर ग्रह में प्रशिक्षक के पद पर तैनात है जो खुद मोहल्ले और आसपास के लोगो में अपने आप को पुलिस वाला बताया करता था और लोगो पर धौस जमाता रहता था। शराब का आदी होने के कारण वह रोज शराब पीने के लिए अपने दोस्तों के साथ बैठा करता था।
शराब- के नशे में भीड़ रहे लोगों को बचाना पड़ा महंगा, गंवाई जान
NEWS AND ENTERTAINMENT SITE
0 comments
Write Down Your Responses