शंकराचार्य- का विवादित पोस्टर साईं बाबा को पीट रहे हैं हनुमान

भोपाल- साईं बाबा के खिलाफ विवादित बयानों लेकर विवादों में रहे शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने शुक्रवार को भोपाल में एक विवादास्पद पोस्टर जारी किया। इस पोस्टर में भगवान हनुमान जी पेड़ की शाख उखाड़कर साईं बाबा को पीटते नजर रहे हैं। पोस्टर में साईं बाबा भागते हुए दिख रहे हैं।द्वारका पीठ के शंकराचार्य ने कहा कि जहां-जहां साईं के मंदिर हैं, वहां हनुमान मंदिर बनाए जाएंगे। उन्होंने दोहराया कि साईं बाबा भगवान नहीं हैं। उनकी पूजा नहीं होना चाहिए।
स्वामी स्वरुपानंद ने कहा कि साईं के नाम पर मंदिर बना कर लोग लाखों करोड़ों रूपए कमाए जा रहे है और जनता को गुमराह किया जा रहा है, ये गलत है। स्वरुपानंद ने कहा कि वह साईं मंदिरों के पास हनुमान के मंदिर बनाएंगें। हालांकि उन्हें इस बात का दुख भी है कि साईं के विरोध के इस मसले पर वो अकेले पड़ गए हैं। उन्होंने कहा है कि इस मसले पर हिन्दू धर्म के अन्य धर्म गुरूओं को भी आगे आना चाहिए।वीडियो देखने के लिए क्लिक करे।

,

0 comments

Write Down Your Responses

NEWS AND ENTERTAINMENT SITE