मां शराब के नशे में धुत्त तीन साल के बच्चे ने चलाई गाड़ी
अमेरिका- के आेकलहोमा राज्य में शराब के नशे में धुत्त एक महिला के वाहन से बाहर गिरने के बाद उसके तीन वर्षीय बच्चे ने स्टीयरिंग व्हील संभाली और पिकअप ट्रक को सुरक्षित किनारे किया। महिला को गिरफ्तार कर लिया गया। पोनटोटोक काउंटी डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी के कार्यालय ने बताया कि शराब के नशे में मिलीं 33 वर्षीय ताआेला फॉस्टर के खिलाफ बच्चों को खतरे में डालने का मामला दर्ज किया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बुधवार को ताआेला जब वाहन से बाहर गिर गयी तो, बच्चे ने स्टीयरिंग व्हील संभाली और वाहन को ट्रैफिक से निकाला। अमेरिकी मीडिया में आई खबरों के अनुसार, घटना के वक्त बच्चे का जुड़वा भाई भी ट्रक में था। पुलिस ने बताया कि घटना में बच्चों को कोई चोट नहीं आई है। दूसरी आेर महिला ने पुलिस को बताया कि उसके एक बेटे ने सीट बेल्ट खोलने की कोशिश की थी। उसी को ठीक करने के दौरान वह वाहन से गिर पड़ी।आप इस वीडियो में देख सकते है वीडियो देखने के लिए क्लिक करे।
0 comments
Write Down Your Responses