नई दिल्ली- हो सकता है आपकी जेब में रखा कोई नोट ऐसा हो, जिसकी कीमत लाखों रुपए में हो। ये नोट किसी स्पेशल सीरीज, स्पेशल नंबर, मिस प्रिंट या किसी खास सिग्नेचर वाला हो सकता है। रोजमर्रा की जिंदगी में हमारे पास कई नोट आते हैं जिसे हम दुकानदार को या बैंक में जमा कर देते हैं, पर उनमें से कई ऐसे नोट भी होते हैं जिनके सीरियल नंबर काफी दुर्लभ होते हैं। इसकी एक ताजा उदाहरण ई-कॉमर्स वेबसाइट Ebay है जहां पर मोंटेक सिंह अहलूवालिया के हस्ताक्षर वाला 1 रुपए का नोट 2 लाख रुपए में बेचा जा रहा है। वैसे जिस नोट पर 786 डिजिट होती है, वह सबसे ज्यादा डिमांडिंग वाला नोट होता है। यह लकी नंबर 1 से लेकर 1000 रुपए तक किसी भी नोट पर हो सकता है। ई-बे समय-समय पर ऐसे नोटों की बोली लगाता है। इस वेबसाइट के माध्यम से कोई भी शख्स इस बोली में हिस्सा ले सकता है। यदि आपके पास कोई खास सीरीज का नोट है, तो आप भी घर बैठे कमाई कर सकते हैं।
1 रुपए -का नोट बना सकता है अब आपको लखपति
NEWS AND ENTERTAINMENT SITE
0 comments
Write Down Your Responses