बीजिंग-पति-पत्नी का रिश्ता प्यार और अापसी विश्वास पर टिका होता है लेकिन अगर दोनों में से कोई भी धोखेबाज निकले तो रिश्ता ज्यादा देर तक टिक नहीं सकता।एेसा ही एक मामला चीन के शेंझेन में रहने वाले एक कपल का सामने आया है जिसमें पति के अफेयर के चलते महिला ने अपना सारा गुस्सा उसकी कार बीएमडब्लू 740 पर हथौड़े मारमार कर निकाल दिया और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।जानकारी के मुताबिक उसने अपने पति को इसी कार में दूसरी महिला के साथ देखा था और जब वो महिला हथौड़े से कार को तोड़ रही थी तो पार्किंग पर खड़े सिक्युरिटी गार्ड्स ने उसे रोकने की काफी कोशिश की और महिला ने गुस्से में किसी की बात न सुनी । महिला ने गुस्से में आकर करीब 2 करोड़ रुपए की बीएमडब्लू 740 के आगे-पीछे की लाइट्स, बंपर, विंडो ग्लास तोड़ डाले।आप इस वीडियो में देख सकते है वीडियो देखने के लिए क्लिक करे।
पति- को किसी और के साथ देख उड़े पत्नी के होश तोड़ डाली 2 करोड़ की कार
NEWS AND ENTERTAINMENT SITE
0 comments
Write Down Your Responses