आजम-मुनव्वर PM के जूते का तला चाटकर अपने सिर पर रख लें

 विवादित बयानों से हमेशा चर्चा में रहने वाले समाजवादी पार्टी के फायरब्रांड नेता आजम खान आज अपने असली अंदाज में नजर आए। आजम ने एक के बाद एक कई लोगों पर निशाना साधा। ताजा मामले में आजम ने साहित्य अकादमी अवार्ड लौटाकर चर्चा में रहे मशहूर शायर मुनव्वर राणा पर हमला बोला है। आज़म खान ने नाम लिए बिना मुनव्वर राणा पर बड़ा हमला बोलते हुए उन्हें चाटुकार बताया। आज़म खान ने कहा कि पहली और दूसरी पायदान पर जिन्होंने अपने सम्मान वापस किए वो सैल्यूट के काबिल हैं। जिनको मारने का मंसूबा था, उनको बचा लिया उन्होंने, उनका बड़ा एहसान है। खास तौर पर मुस्लिम, सिखों और दलितों का। बीच में कुछ चाटुकार किस्म के लोग भी आ गए हैं। आजम ने आगे कहा कि एक साहब ने तो यहां तक कह दिया कि प्राइम मनिस्टर बुला लेंगे तो मैं उनका जूता उठा लूंगा। हो सकता है कि वो जूते का तला चाटकर अपने सिर पर भी रख लें। चाटुकारिता की ये इन्तेहा है। प्रधानमंत्री से मिलने के लिए लोग अपनी ख्वाहिश ज़ाहिर करने लगे हैं। वो साहित्यकार कहां से रह गए, चाटुकार रह गए।

गौरतलब है कि मुनव्वर राणा के साहित्कार पुरस्कार सम्मान लौटाए जाने के बाद पीएमओ ने उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का निमंत्रण भेजा है। इसके बाद मुनव्वर राणा ने कहा कि वह न केवल प्रधानमंत्री के कहने पर अपना लौटाया सम्मान वापस ले लेंगे, बल्कि पीएम उन्हें बड़ा भाई कहेंगे तो वह उनका डूता भी उठा लेगें। राणा के इसी बयान पर आजम ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

,

0 comments

Write Down Your Responses

NEWS AND ENTERTAINMENT SITE