बॉम्बे हाईकोर्ट-त्यौहारों के दौरान संस्कारों के बजाय डांस और गाना बंद हो
बॉम्बे- हाईकोर्ट ने शुक्रवार को एक मामले की सुनवाई के दौरान कहा कि त्यौहारों के दौरान संस्कारों के बजाय नाच-गाना बंद होना चाहिए। कोर्ट ने जूहू बीच पर छठ पूजा के आयोजन की अनुमति के लिए दायर याचिका को खारिज करते हुए यह बात कही। यह याचिका 'मन रंगलो' संस्था की ओर से कोर्ट में दाखिल की गई थी। गौरतलब है कि स्थानीय कलेक्टर ने जूहू बीच पर छठ पूजा के आयोजन को परमिशन देने से इंकार कर दिया था।
कलेक्टर की दलील थी कि कार्यक्रम के आयोजन से ध्वनि प्रदूषण के नियमों और दूसरी शर्तों का उल्लंघन होगा। जैसा कि पूर्व में दी गई अनुमति के बाद हुए आयोजन से हुआ था। याचिका के मुताबिक 'मन रंगलो' संस्था छठ पूजा करने वालों को पानी, शौचालय की सुविधा और ठहरने की व्यवस्था का इंतजाम करती है। छठ पूजा अगले महीने नवंबर में मनाई जाएगी।गौरतलब है कि पिछली बार हुए आयोजन के दौरान 'मन रंगलो' संस्था ने जूहू बीच पर रात भर गाने बजाए थे।
0 comments
Write Down Your Responses