भारत -6 नवंबर से बिकेगी एप्पल की स्मार्टवॉच

टेक्नोलॉजी क्षेत्र की दिग्गज एप्पल आखिरकार 6 नवंबर को अपनी स्मार्टवॉच एप्पल स्मार्ट भारतीय बाजार में उतारने जा रही है। इस साल अप्रैल में इसे कई देशों मसलन अमेरिका, फ्रांस, जापान और ब्रिटेन में पेश किया गया था। अन्य देशों में इसे चरणबद्ध तरीके से उतारा जाएगा। एप्पल की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के अनुसार भारत में यह स्मार्टवॉच 6 नवंबर से मिलेगी। हालांकि, कंपनी ने इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है। तीन संस्करणों एप्पल वॉच स्पोर्ट, एप्पल वॉच और एप्पल वॉच एडिशन और दो आकार 38 एमएम और 42एमएम में पेश एप्पल वॉच के गोल्ड मॉडल की कीमत  (23,000 रुपये) से (11 लाख रुपये) के बीच है। एप्पल ने हाल में अपने नए संस्करण के लिए लग्जरी ब्रांड हर्मेस से करार किया है। इसकी कीमत  (71,300 रुपये) से शुरू होती है।

,

0 comments

Write Down Your Responses

NEWS AND ENTERTAINMENT SITE