सहवाग जिस लीग में खेलेंगे संजय दत्त ने जेल से ही खरीदी उसकी एक टीम

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त इन दिनों जेल में हैं और वहीं से उन्होंने एक क्रिकेट टीम खरीदी है। 1993 मुंबई सीरियल ब्लास्ट मामले में संजय अगले साल तक जेल रहेंगे। उन्होंने यूएई बेस्ड मास्टर्स चैंपियंस लीग की एक टीम खरीदी है।
संजय दत्त के जेल में जाने के बाद से ही उनकी पत्नी मान्यता बिजनेस देख रही हैं। यह वही क्रिकेट लीग है जिसमें वीरेंद्र सहवाग, ब्रायन लारा, ग्रीम स्मिथ जैसे दिग्गज क्रिकेटर हिस्सा लेंगे। इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद ही कोई क्रिकेटर इस लीग में हिस्सा ले सकता है।एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा, 'एक परिवार के तौर पर हम हमेशा से खेल को लेकर पैशनेट रहे हैं। संजय दत्त का तो बचपन से ही खेल में बहुत दिलचस्पी रही है।'
संजय दत्त अगले साल तक जेल से बाहर आ जाएंगे तब तक टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी इस टीम को चलाएगी। मान्यता ने आगे कहा, 'बाकी भारतीयों की तरह हम क्रिकेट के बड़े फैन हैं। सहवाग, लारा और कालिस जैसे खिलाड़ियों वाली इस लीग में टीम लेना शानदार है।' इससे पहले संजय 2012 में आई सुपर फाइट लीग में भी इनवेस्ट कर चुके हैं। 

,

0 comments

Write Down Your Responses

NEWS AND ENTERTAINMENT SITE