मेरी बीवी के थे सौ आशिक इसलिए उसे...
नई दिल्ली- एक पति ने सरेआम कोर्ट में अपनी बेवफा पत्नी की पोल खोल सभी को हैरान कर दिया। इस शख्स के मुताबिक उसकी पत्नी के एक नहीं, दो नहीं बल्कि पूरे 100 आशिक थे। एक नीजि वेबसाइट के मुताबिक मामला इंग्लैंड के कस्बे डावलिश का है, जहां 36 वर्षीय जेम्स मैकडॉनाल्ड ने पुलिस के सामने खुद कबूल किया है कि उसने अपनी पत्नी को बेवफाई की सजा दी है।जेम्स ने अपनी 37 वर्षीय बीवी सोफी की बीती जनवरी में उस वक्त गला घोंटकर हत्या कर दी थी जब उसकी बीवी तलाक के लिए उससे बहस कर रही थी। बतौर आरोपी जेम्स उसकी बीवी ने उसे धमकी दी थी कि वो उसके तीन बच्चों की शक्ल उसे नहीं देखने देगी।
जेम्स से जब पुलिस ने उसकी पत्नी के गायब होने पर अपहरण की आशंका जताई तो जेम्स पुलिस के सामने हंसने लगा और अपना जुर्म कबूलते हुए हुए कहा कि उसे कौन अगवा करेगा। उसने पुलिस को बताया कि उसी ने अपनी पत्नी की हत्या कर उसकी लाश को पास की एक दुकान में छिपा दिया है। जेम्स ने अपनी पत्नी को एक इलैक्ट्रिक तार से गला घोंटकर मारा था।
जेम्स ने पुलिस को बताया कि उसकी बीवी ने उसे धोखे में रख 100 आशिकों से संबंध बना रखे थे। ये बात उजागर होते ही बात तलाक पर पहुंच गई। उस वक्त तनातनी इतनी बढ़ गई कि वो गुस्से में बेकाबू हो गया और पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। फिलहाल मामला कोर्ट में हैं। अभी फैसला आना बाकी है।वीडियो देखने के लिए क्लिक करे।
0 comments
Write Down Your Responses