मारपीट के मामले में भज्जी के चार बाउंसर गिरफ्तार

पंजाब पुलिस ने इंडिया टीम के गेंदबाज हरभजन सिंह की शादी में मीडियाकर्मियों के साथ धक्कामुक्की और हाथापाई करने के आरोप में चार बाउंसरों को गिरफ्तार कर लिया है। इंडिया टीम के बेहतरीन गेंदबाज हरभजन सिंह और गीता बसरा बीते दिन शादी के पवित्र बंधन में बंध गए। भज्जी के शादी समारोह में मीडियाकर्मियों के साथ हाथापाई के बाद सभी मीडियाकर्मियों ने उनके घर पर धरना दिया और बाउंसर को गिरफ्तार करने की मांग की थी।    एक पुलिस अधिकारी ने बताया की, "हमने चार बाउंसरों-कुलदीप, गुरप्रीत, नवजोत और बावन को गिरफ्तार कर लिया है।" मीडियाकर्मियों ने आरोप लगाया है कि बाउंसरों ने उनके साथ हाथापाई की और उनके कैमरे तथा अन्य उपकरण भी तोड़े दिए। गुस्साए पत्रकारों ने बाउंसरों के दुर्व्‍यवहार के बाद हरभजन के घर के बाहर धरने पर बैठ गए और जमकर नारेबाजी करने लगे। और इस मामले में अपने बाउंसर को दोषी पाये जाने पर भज्जी ने माफी भी मांगी। बीते हरभजन सिंह और गीता बसरा के वैवाहिक कार्यक्रम के बाद घर पर रस्में अदा की जा रही थी और मिडिया वाले कवरेज लेने के लिए उनके आवास पर गए थे। वीडियो देखने के लिए क्लिक करे।

,

0 comments

Write Down Your Responses

NEWS AND ENTERTAINMENT SITE