पाकिस्तान- के पूर्व बेहतरीन क्रिकेटर और राजनेता इमरान खान और टीवी ऐंकर रेहम खान की शादी कुछ ही दिनों तक सफर कर सकी. दरअसल इमरान खान और रेहम खान की शादी करीब 10 महीने पहले हुई थी और अब आपसी रंजिस के कारण से इमरान खान और रेहम खान के बीच तलाक हो गया। रेहम खान ने ट्वीट किया है, "हमने फैसला कर लिया है की अब हम अलग हो जाएं और हमने तलाक़ के लिए अर्ज़ी दे दी है." इमरान ख़ान ने ट्वीट किया, " यह मेरे और रेहम की फैमिली के लिए काफी कठिन वक्त है. मैं सबसे आग्रह करूँगा कि वो मेरी और रेहम की निजता का सम्मान करें." वही पूर्व क्रिकेटर इमरान ख़ान ने ट्वीट किया, "यह मेरे लिए और मेरी पत्नी के लिए बेहद कठिन वक्त है . मैं सबसे आग्रह करूँगा कि वो मेरी और रेहम की निजता का सम्मान करें." ट्विटर पर लोग इस खबर को सोशल में खलबली मची हुई है और इमरान खान की आलोचना हो रही है. वीडियो देखने के लिए क्लिक करे।
इमरान खान- और टीवी ऐंकर रेहम खान का हुआ तलाक
NEWS AND ENTERTAINMENT SITE
0 comments
Write Down Your Responses