जेल में बंद विधायक अनंत सिंह को मिली चुनाव लड़ने की अनुमति

 बिहार- विधानसभा को लेकर हाल ही में यह सूचना सामने आई है जिसमें कहा गया है कि जिले की अदालत द्वारा जेल में बंद विधायक अनंत सिंह को बिहार विधानसभा के चुनाव को लड़ने की स्वीकृति दी गई। पटना के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश सत्यप्रकाश सिंह ने कहा कि इस तरह की याचिका स्वीकार की जा सकती है। उन्हें पटना जिले के मोकामा विधानसभा क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल करने की स्वीकृति दी गई। मिली जानकारी के अनुसार बेउर केंद्रीय जेल के अधीक्षक को वर्ष 2015 को उपसंभागीय अधिकारी कार्यालय में अनंत सिंह को प्रस्तुत करने के आदेश दिए गए। इस दौरान नामांकन पत्र दाखिल कर दिया गया। दरअसल विधायक अनंत सिंह पर कई आरोप थे और वे जेल में थे। मगर उन्हें चुनाव लड़ने की अनुमति मिलने के बाद वे राहत महसूस कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि उन पर बिहटा में अपहरण करने का आरोप है। यह अपहरण उन्होंने गत नवंबर माह में किया था। जब पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने मांग की गई तो बाहुबली नेता गिरफ्तार हुए। उल्लेखनीय है कि बिहार में कुछ नेताओं पर आपराधिक गतिविधियों में लिप्त होने का आरोप है।

,

0 comments

Write Down Your Responses

NEWS AND ENTERTAINMENT SITE