टीचर- ने फ़ीस को लेकर छात्र को किया बेइज्जत, छात्र ने की आत्महत्या

हैदराबाद-  तेलंगाना के करीमनगर में एक पंद्रह वर्षीय छात्र ने अपने परिवार द्वारा फ़ीस न भर पाने के बाद स्कुल के टीचर द्वारा दी गई सजा के बाद आत्महत्या कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह वाकया बुधवार को तेलंगाना के करीमनगर जिले में पेद्दापल्ली इलाके का है जहां किशोर ने चलती हुई ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. बता दे की इसी दिन सुबह टीचर ने उसे कथित तौर पर 6 और बच्चों के साथ फीस न दे पाने के चलते क्लासरूम के बाहर खड़ा कर दिया था। तथा टीचर द्वारा सजा मिलने के बाद खुद को बेहद बेइज्जत महसूस कर छात्र ने खुद को खत्म कर लिया। व इसके लिए इस छात्र ने अपने कजिन से दोपहर में फोन लेकर इसका वीडियो भी बनाया तथा इसमें उसने कहा की मेरे परिवार ने फ़ीस के तौर पर पांच हजार रूपये भर दिए है.   व मेरा परिवार और ज्यादा फ़ीस नही भर सकता है. व इस प्रकार बेइज्जत होकर में यह कदम उठा रहा हु. तथा छात्र ने इसके लिए टीवी के पास एक पत्र भी लिखा है जिसमे परिवार से वीडियो चेक करने के लिए कहा. छात्र के परिवार को यह बात गुरुवार की रात को पता चली. परिजनों ने छात्र की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी. छात्र के पिताजी एक किसान है. व पुलिस ने स्कुल मैनेजमेंट के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है. देखिए इस वीडियो को

,

0 comments

Write Down Your Responses

NEWS AND ENTERTAINMENT SITE