जालंधर—भारतीय स्पिनर गेंदबाज हरभजन सिंह की शादी आज अभिनेत्री गीता बसरा के साथ हो गई, लेकिन हरभजन के घर गीता की डोली पहुंचते ही विवाद खड़ा हो गया, विवाद इतना बड़ा था कि भज्जी को खुद घर से बाहर आ कर माफी मांगनी पड़ी।
मामला यह था कि शाम के समय जब हरभजन सिंह डोली लेकर बारादरी स्थित अपने निवास स्थान पहुंचे तो डोली के आगमन की कवरेज करने के लिए कई मीडिया कर्मी मौजूद थे, कुछ मीडिया कर्मी हरभजन के पड़ोस में एक मकान की छत से वीडियो शूट कर रहे थे, उसी दौरान भज्जी के बाउंसरों ने मीडिया कर्मियों के कैमरे छीनकर टेप निकाल ली और प्राइवेसी लीक करने का आरोप लगाया। बाउंसरों ने कहा कि ऐसा करने के लिए उनहे हरभजन की तरफ से कहा गया था। हालांकि कुछ देर बाद कैमरे वापिस कर दिए गए।
तभी कई मीडिया कर्मियों ने भज्जी के घर के बाहर इकठ्ठा हो कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया, मौके पर पहुंची पुलिस ने मीडिया कर्मियों को समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माने, और कुछ देर बाद हरभजन को अपने घर से बाहर आकर मीडिया कर्मियों से माफी मांगनी पड़ी। जब मीडिया कर्मियों ने हरभजन से पूछा कि क्या उन्होंने बाउंसरो को ऐसा करने के लिए कहा था तो हरभजन ने कहा कि मैंने अपने बाउंसरों को ऐसे आदेश नहीं दिए है। मीडिया कर्मियों ने मांग की है कि बाउंसरों के खिलाफ छीना झपटी का मामला दर्ज किया जाए।
गीता— के घर पहुंचते ही हरभजन को मांगनी पड़ी माफी, जानिए क्या था मामला
NEWS AND ENTERTAINMENT SITE
0 comments
Write Down Your Responses