अगर मैं बीफ खाना चाहूं तो कोई रोक नहीं सकता— सिद्धारमैया

बेंगलुरु— दादरी में बीफ की अफवाह पर मोहम्मद अखलाक की मौत के बाद मचे हंगामें में अब कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया भी कूद पड़े हैं। कांग्रेस शासित कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने गुरुवार को बीफ खाने के मामले पर उठे विवाद पर चिंता जताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासनकाल में बेवजह इस मामले को तूल दिया जा रहा है। बेंगलुरू में युवा कांग्रेस के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सिद्धारमैया ने कहा कि वो गोमांस नहीं खाते, लेकिन ये उनकी मर्जी है और अगर वो आज से बीफ खाना शुरू कर दें तो ये भी उनकी मर्जी होगी और ऐसा करने से कोई रोक नहीं सकता।

सीएम बोले कि इसमें गलत क्या है? बीफ को लेकर मुझसे सवाल करने वाले आप कौन होते हैं? उन्होंने बीफ परोसने की सूचना पर केरला भवन पर पुलिस रेड पर कहाकि जब यह मामला हुआ तब मैं दिल्ली में ही था। यह सब बिना दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जानकारी के हुआ। कोई व्यक्ति क्या खाता है इसे कोई और कैसे रोक सकता है? बीफ खाने पर विवाद देश में बढ़ती असहिष्णुता का नतीजा है।
सिद्धारमैया ने कहा कि बीफ मामले पर जिस तरह देश भर में अफरातफरी मची है इससे असुरक्षा की भावना पैदा हुई है। बहस विकास और महंगाई पर होनी चाहिए न कि कौन बीफ खाता है और कौन नहीं इस मुद्दे पर।

,

0 comments

Write Down Your Responses

NEWS AND ENTERTAINMENT SITE