कानपुर- गुरुवार को उत्तरप्रदेश में कानपूर के पुत्ती पुरवा गांव में रहने वाले रामपाल के यहां पर एक गाय ने एक अद्भुत बछड़े को जन्म दिया. इस बछड़े का शरीर तो पूरी तरीके से सामान्य था लेकिन इस बछड़े के दो सिर थे. जो की एक दूसरे से आपस में जुड़े हुए थे. जब इस बात की खबर अन्य लोगो तक पहुंची तो वह पर लोगो का मजमा इस अद्भुत बछड़े को देखने के लिए उमड़ पड़ा. तथा जन्म के कुछ ही समय बाद इस बछड़े ने दम तोड़ दिया. वहां के गांववालों ने इसे भगवान शिव के भक्त नंदी का अवतार बताया है. इस दौरान डाक्टरों ने कहा की इस प्रकार के जीव जन्म तो ले लेते है परन्तु इनके सामान्य से अलग होने के कारण यह अधिक समय तक जिन्दा नही रह पाते है. जो की इस अद्भुत बछड़े के साथ भी हुआ. गांववालों ने इस बछड़े को पूरी रीती रिवाज व पूजा पथ कर उसे दफना दिया वीडियो देखने के लिए क्लिक करे।
अद्भुत दो सिर वाले बछड़े का हुआ जन्म
NEWS AND ENTERTAINMENT SITE
0 comments
Write Down Your Responses